उत्तराखण्ड.
23 दिसम्बर 2019
हरिद्वार महाकुंभ 2021 श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनने की तैयारी
हरिद्वार (अनुराग सारस्वत)। हरिद्वार प्रशासन ने हरिद्वार कुंभ-2021 को सुन्दर व मनमोहक बनाने के लिए व यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी उतराखण्ड की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए हरिद्वार में गंगा से सटे हुए सभी आश्रम, अखाड़े, धर्मशालाओं और सरकारी और गैर सरकारी भवनों को पारंपरिक चित्रों से रंगवा रहा है । इसके लिए दिल्ली से आए कलाकारों ने काम शुरु कर दिया है । 2021 महाकुंभ में हरिद्वार नगर आने वालों को यह पूरी तौर पर उत्तराखंड की संस्कृति से रंगा नजर आएगा। अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने बताया कि हरिद्वार स्थित सभी भवनों और मठ मंदिरो में चित्रकला के जरिए से राज्य के इतिहास को दर्शाया जाएगा। उन्हांने बताया कि इससे नगर की खूबसूरती तो बढ़ेगी इसके साथ ही यहां के इतिहास से भी लोग रूबरू हो सकेंगे। 2021 का कुंभ उत्तराखंड सरकार और मेला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसके लिए सुरक्षा और सुविधाएं तो दी ही जा रही हैं । हरिद्वार को नया रूप भी दिया जा रहा है ताकि कुंभ आने वालों के लिए यह एक यादगार बन जाए। दीवारों को उत्तराखंड के रंग में रंगने के साथ ही बिजली की लाइनें अंडरग्राउंड करने जैसे काम भी किए जा रहे हैं। कुंभ यहां आने वालों के लिए यादगार रहेगा तो कुंभ के बाद हरिद्वार वालों को शहर नया सा लगेगा। इसलिए हरिद्वार को नया रूप भी दिया जा रहा है ।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें