हरियाणा
13 नवम्बर 2021
रिश्तें शर्मशार युवक को फूफेरी बहन से प्यार
गुरूग्राम । रिश्तों को शर्मशार करते होते हुए एक युवक ने युवती के चेहरे पर तेजाब डाल दिया। इससे युवती के चेहरा और आंखें बुरी तरह से झुलस गईं। युवती के चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने गुरुवार शाम को फर्रुखनगर थाने में आईपीसी की धारा 326ए के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मूलरूप से जींद की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करती है और फर्रुखनगर में फाजिलपुर रोड पर स्थित एक पीजी में रहती है। बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे वह पीजी के बाहर बैठकर फोन पर अपने किसी जानकार से बात कर रही थी। उसी दौरान उसके मामा का लड़का वहां आया क्योंकि युवती से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था परन्तु युवती ने उससे मना कर दिया था। और उस पर तेजाब डाल दिया शोर मचाने पर कंपनी में उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी बाहर आए और इलाज के लिए युवती को पास के निजी अस्पताल में लेकर गए। मौके से भाग रहे आरोपी युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसके पास से तेजाब से भरी हुई दो बोतलें और एक खाली बोतल मिली। उसके बाद लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी।
