बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री में धमाका मचा हड़कंप

रेडीमेड कपड़ों की दुकान में लगी आग लाखों का नुकसान

Spread the love

उत्तर प्रदेश
16 नवम्बर 2021
रेडीमेड कपड़ों की दुकान में लगी आग लाखों का नुकसान
बरेली। नैनीताल रोड पर हवाईअड्डा के पास तौफीक उर्फ भूरे खां की रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लग गई और लाखों का सामान जलकर राख हो गया। तौफीक ने पड़ोसी दुकानदारों पर रंजिश के चलते आग लगाने का आरोप लगाया है। तौफीक ने बताया कि वह सीबीगंज के गांव गोविंदापुर में रहते हैं और नैनीताल रोड पर हवाईअड्डा के पास उनकी रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। सोमवार को वह घर पर थे और भांजा शिकारपुर चौधरी निवासी आशिक दुकान पर बैठा था। शाम करीब सात बजे दुकान बंद करके वह खाना खाने घर चला गया। कुछ ही देर बाद उनकी दुकान में आग लग गई लेकिन उन्हें इसकी सूचना 15 मिनट बाद दी गई।
वे लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन उन लोगों के पहुंचने तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। तौफीक का कहना है कि कुछ दिन पहले पड़ोसी दुकानदारों से उनका झगड़ा हुआ था। इसकी रंजिश के चलते ही दुकान में आग लगाई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ बैरियर वन चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *