रक्षा बंधन पर महिलाओं को फ्री यात्रा की सौगात

रोडवेज में आ रहे टैक्स चोरी के माल लाने पर मुख्यालय सख्त

Spread the love

उत्तराखण्ड
17 दिसम्बर 2021
रोडवेज में आ रहे टैक्स चोरी के माल लाने पर मुख्यालय सख्त
देहरादून। रोडवेज बसों में दिल्ली, आगरा, फरीदाबाद, जयपुर, मेरठ, आदि से टैक्स चोरी कर लाए जा रहे वाणिज्यिक सामान के कुछ मामले सामने आने के बाद प्रबंधन ने सख्त रवैया अपना लिया है। निगम मुख्यालय को इसकी शिकायत मिलने के बाद मंडल प्रबंधकों के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों को चेतावनी दी है। टैक्स चोरी का माल लाने पर चालक व परिचालक पर कार्रवाई के साथ ही प्रवर्तन अधिकारियों के निलंबन की चेतावनी दी गई है। मंडल प्रबंध की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया है कि जो बसें मैदानी मार्गों पर संचालित हो रही हैं, उनमें वापसी के दौरान जीएसटी चोरी कर माल लाया जा रहा। इन बसों में खासकर दिल्ली मार्ग, हरियाणा एवं पंजाब मार्ग की बसें शामिल हैं। इस कारण कई मर्तबा बसों को जीएसटी चेकपोस्टों पर रोका जा रहा है, वहीं प्रदेश को जीएसटी के रूप में लाखों रुपये की चपत भी लग रही। दिल्ली से जो बसें देहरादून, हरिद्वार व कुमाऊ में काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी व पर्वतीय मार्ग पर आ रही हैं, उनमें सर्वाधिक टैक्स चोरी का माल लाया जा रहा है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि प्रवर्तन अधिकारियों की लापरवाही व मिलीभगत से यह चल रहा। मंडल प्रबंधक ने सामान के अवैध परिवहन पर तुरंत रोक लगाने के आदेश दिए हैं। मंडल प्रबंधक ने कहा कि टैक्स चोरी कर लाए जा रहे माल से बसों की सीट, डिग्गी समेत खिड़की व दरवाजों को नुकसान पहुंच रहा है। इस पर रोक लगाने के साथ ही क्षति की भरपाई भी संबंधित कर्मचारियों से करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *