स्कूलों की नई पहल मतदान करने पर फीस में एक प्रतिशत की छूट

Spread the love

उत्तर प्रदेश
3 फरवरी 2022
स्कूलों की नई पहल मतदान करने पर फीस में एक प्रतिशत की छूट
लखनऊ। जब बाजार खुले हैं, चुनावी कार्यक्रम हो रहे हैं तो स्कूल क्यों बंद हैं। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है? ये कुछ ऐसे हैं सवाल हैं जो शासन से सीधे शहर के बड़े स्कूलों ने बुधवार को पूछे। लॉ-मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, सेंट जोसफ स्कूल, लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट, सीएमएस, हार्नर कॉलेज, इरम एजुकेशनल ग्रुप समेत तमाम प्राइवेट कॉलेज के प्रबंधक एक साथ अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथ आए और स्कूल बंदी का विरोध किया। इसके साथ ही स्‍कूलों ने बच्‍चों के जरिए वोट प्रतिशत बढ़ाने का अपना प्‍लान भी सामने रखा। हार्नर कॉलेज की प्रधानाचार्या डा. माला मेहरा ने कहा कि जिस छात्र के घर के सभी लोग मतदान करते हैं उसे एक्स्ट्रा मार्क्स और फीस में एक परसेंट की छूट दी जा सकती है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने साफ कहा कि सिर्फ स्कूलों में ही कोविड सरकार और शासन को दिख रहा है। जबकि बच्चे सौ फीसदी वैक्सीनेटेड हैं। स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। इसके बावजूद स्कूल को बंद कर के गलत किया जा रहा है। हम शासन से मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से स्कूल खोलने का आदेश दें। अधिकत्तर अभिभावकों की भी यहीं मांग हैं। लॉ-मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की प्रधानाचार्य आश्रिता दास ने भी स्कूल खोले जाने की वकालत की। सीबीएसई सिटी कोआर्डिनेटर जावेद आलम खान ने भी कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए स्कूल खोल देने चाहिए। इरम एजुकेशनल ग्रुप के फैजी युनूस ने कहा कि कोविड में फीस नहीं बढ़ाने के निर्देश दिए जाते हैं लेकिन स्कूलों का सहयोग किसी मद में नहीं किया जाता है। बिजली, पानी, शिक्षकों का वेतन, अन्य चीजों के शुल्क में कोई कटौती नहीं की जाती है।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधकों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का फॉर्मूला भी बताया। हार्नर कॉलेज की प्रधानाचार्या डा. माला मेहरा ने कहा कि जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद हमने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का रोड मैप तैयार कर लिया है। अगर सात जनवरी से स्कूल खुलते हैं तो मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। हमने तय किया है कि जो छात्र वोट देगा उसे परीक्षा में अतिरिक्त नम्बर दिए जाएंगे। साथ ही अभिभावकों के वोट देने पर अतिरिक्त नम्बर देने का प्रावधान बनाया गया है। जिस छात्र के घर के सभी लोग मतदान करते हैं उसे फीस में एक प्रतिशत की छूट भी दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *