आज से चलेगा खाद्य सुरक्षा विभाग का डंडा

आज से चलेगा खाद्य सुरक्षा विभाग का डंडा

Spread the love

उत्तराखण्ड
17 फरवरी 2022
आज से चलेगा खाद्य सुरक्षा विभाग का डंडा
हल्द्वानी। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का डंडा आज से फिर चलेगा। डिप्टी कमिश्नर समेत चार अफसरों की टीम हल्द्वानी पहुंच चुकी है। जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग ने प्रदेशभर में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाने का मन बनाया है। यह अभियान 21 फरवरी तक फैक्ट्रियों और दुकानों में चलेगा। इसके लिए अलग-अलग जिले के अफसरों की टीम बनाई गई हैं। हर शहर या जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य निरीक्षक को दूसरे जिले या शहर में भेजा गया है। जिससे की कार्रवाई में पारदर्शिता बनी रहे। अभियान के दौरान यदि किसी खाद्य सामग्री में मिलावट की आशंका होती है तो उसे जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब भेजा जाएगा। साथ ही दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की भी जांच की जाएगी। अपर्णा साह ने बताया कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए विभाग की ओर से इस तरह के अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं। हल्द्वानी शहर में गुरुवार से शुरू हो रहे अभियान की अगुवाई खुद डिप्टी कमिश्नर अनुज थपलियाल करेंगे। इसके अलावा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार, उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर-सितारगंज की वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा साह, रामनगर के खाद्य निरीक्षक नंद किशोर और जसपुर के खाद्य निरीक्षक पवन कुमार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *