नोएडा से पॉड टैक्सी का संचालन शीघ्र

नोएडा से पॉड टैक्सी का संचालन शीघ्र

Spread the love

उत्तर प्रदेश
25 फरवरी 2022
नोएडा से पॉड टैक्सी का संचालन शीघ्र
नोएडा। जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और सेक्टरों के लिए चलने वाली पॉड टैक्सी का रंग अलग-अलग होगा। पॉड टैक्सी का एलिवेटेड कॉरिडोर यमुना एक्सप्रेसवे और प्राधिकरण के सेक्टरों बीच की 100 मीटर चौड़ी सड़क के मध्य से गुजरेगा। इसकी ऊंचाई 12 मीटर होगी। वहीं हर 20 सेकेंड में एक पॉड टैक्सी चलेगी ताकि लोगों को इंतजार नहीं करना पड़े। एयरपोर्ट, फिल्म सिटी एम्यूजमेंट पार्क आदि के लिए पॉड टैक्सी चलाई जाती है। ये तीनों चीजें यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित हैं। इसमें एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हो गया है। इसको देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट व फिल्म सिटी और अपने सेक्टरों को जोड़ते हुए पॉड टैक्सी चलाने का फैसला लिया है।

प्राधिकरण ने केंद्र सरकार की संस्था इंडियन पोर्ट एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड से इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनवाई है। कंपनी ने यह रिपोर्ट यमुना प्राधिकरण को सौंप दी थी। इसका जो रूट बनाया गया था, उसका कुछ हिस्सा एयरपोर्ट परियोजना में चला गया। इसके बाद इसमें बदलाव किया गया है। इसको लेकर मंगलवार को यमुना प्राधिकरण में अफसरों के साथ इंडियन पोर्ट एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें प्राधिकरण ने कई संसोधन कराए हैं। अब कंपनी इन सुझावों को डीपीआर में समाहित करते हुए अपनी रिपोर्ट देगी। यह रिपोर्ट आने के बाद प्राधिकरण इसे बोर्ड बैठक में ले जाएगा। बोर्ड में पास होने के बाद शासन को भेजा जाएगा। शासन की अनुमति के बाद इसके टेंडर निकाले जाएंगे। बहुत संभव है कि मई में टेंडर निकाल दिए जाएंगे।
कॉरिडोर के लिए तीन सुझाव दिए
कंपनी ने इस कॉरिडोर के लिए तीन सुझाव दिए। सेक्टर की रोड के किनारे, 60 मीटर रोड के किनारे और 100 मीटर रोड के बीच से यह कॉरिडोर निकालने का विकल्प दिया। प्राधिकरण ने 100 मीटर रोड के बीच से यह कॉरिडोर निकालने के लिए सहमति दे दी है।

औद्योगिक सेक्टरों के चलते ऊंचाई बढ़ी
इस कॉरिडोर की ऊंचाई नौ मीटर रखी गई थी। यह कॉरिडोर औद्योगिक सेक्टरों से गुजरेगा। इसलिए इसकी ऊंचाई 12 मीटर की गई है। पहचान के लिए अलग रंग होगा
एयरपोर्ट और फिल्म सिटी और सेक्टरों के लिए चलने वाली पॉड टैक्सी का रंग अलग होगा ताकि लोगों को दूर से ही पता चल जाए। उदाहरण के तौर पर अगर एयरपोर्ट व फिल्म सिटी के बीच की मेट्रो का रंग नीला है तो सेक्टर की पॉड टैक्सी का रंग पीला होगा।

146 टैक्सी की जरूरत पड़ेगी
हर 20 सेकेंड पर पॉड टैक्सी मिलेगी। इसके लिए 146 पॉड टैक्सी की जरूरत पड़ेगी। भविष्य में इसका समय और कम किया जाएगा। हर तीन सेकेंड में पॉड टैक्सी चलाने के लिए 799 टैक्सी की जरूरत पड़ेगी। सीटों की संख्या बढ़ेगी
कंपनी ने अभी आठ सीटर पॉड टैक्सी प्रस्तावित की है। इसमें 13 लोग खड़े हो सकते हैं। प्राधिकरण ने इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए कहा है। ताकि और अधिक लोग एक साथ सफर कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *