उत्तराखण्ड
3 मार्च 2022
मां मंसा देवी मन्दिर में चोरी का प्रयास
काशीपुर । नगर के बीचो बीच बना पुराणिक मां मंसा देवी मंदिर में कल रात्रि चोरी का प्रयास किया गया है। जिसकी तहरीर मंदिर के प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ द्वारा पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रबंधक द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आज सुबह प्रतिदिन की भांति मंदिर खोला गया था लेकिन उस समय किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। अब जब वे मंदिर बंद होने के बाद वहां पहुंचे तो देखा कि उसकी स्टील की ग्रिल में से कई ग्रिल कटी हुई है। दरवाजे की एक रोड बिल्कुल गायब है। जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि चोरों ने रात्रि में ग्रिल को काटने का प्रयास किया और काम पूरा न होने पर उसे वहीं अटका कर चले गये। खुट्टू ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
![मां मंसा देवी मन्दिर में चोरी का प्रयास](https://suryavanshamtimes.com/wp-content/uploads/2022/03/mansa.jpg?x45279)