उत्तराखण्ड
10 मार्च 2022
आज होगा फैसला – किसके सिर सजेगा ताज
रूद्रपुर। मतगणना केंद्रों पर सुबह पांच बजे से कर्मचारियों की आमद शुरू हो गयी है। सबसे पहले रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत कर्मचारियों को टेबल प्रदान की जाएगी। इसके बाद आठ बजे से पहले पोस्टल बैलेट से गिनती शुरू होगी, जबकि साढ़े आठ बजे से ईवीएम खुलेंगी।
जिले की नौ विधानसभा सीटों में जसपुर में 11, काशीपुर में 15, बाजपुर में 13, गदरपुर में 12, रुद्रपुर में 16, किच्छा में 12, सितारगंज में 10, नानकमत्ता में 11 व खटीमा में 10 राउंड में तो रुद्रपुर का 16 राउंड में रिजल्ट घोषित किया जाएगा। आज 10 मार्च को होने वाली मतगणना की शुरूआत 8 बजे से होगी। जिस विधानसभा की गिनती पूरी होती जाएगी, उसी प्रकार प्रत्याशियों की हार-जीत घोषित की जाएगी। अनुमानित दोपहर तक सभी विधानसभा की स्थिति साफ हो जायेगी। दोपहर तक नानकमत्ता, जसपुर व नानकमत्ता, किच्छा व गदरपुर, इसके बाद बाजपुर, बाद में काशीपुर और लास्ट में रुद्रपुर का रिजल्ट आएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर उम्मीदवार या उनके मुख्य व्ययकर्ता मौजूद रहेंगे।
प्रदेश में वीआईपी सीट खटीमा, कोटद्वार, डीडीहाट में पोस्टल बैलेट की अधिकता के चलते चुनाव परिणाम में समय लग सकता है।
दिन भर की अपटेड के लिए बने रहे सीधे मतगणना स्थल से