उत्तराखण्ड
29 मार्च 2022
इस साल करोड़ों के हुए चैती मेले के टेंडर
काशीपुर। श्री चैती मेला इस वर्ष 2 अप्रैल से शुरू होने वाला है मेले की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एसडीएम कार्यालय में मेले को लेकर टेंडर प्रक्रिया आयोजित की गई। इस दौरान सभी ठेके 2 करोड़ 30 लाख 37 हजार 724 रुपये में उठे। जबकि पिछले वर्ष ये टेंडर 1 करोड़ 59 लाख 2 हजार के करीब में टेंडर हुए थे। टेंडर प्रकिया पूरी होने के साथ ही मंदिर की रंगाई- पुताई का काम शुरू हो किया जा रहा है। मेला आयोजन के निर्णय से व्यापारियों में खुशी की लहर है। एसडीएम कार्यालय में मेले के लिये टेंडर प्रक्रिया सोमवार दोपहर तीन बजे से शुरू की गई। इसमें बिजली, साउंड, पार्किंग, दुकानों की स्थापना और तहबाजारी और झूले व तमाशे के टेंडर खोली गये। तहबाजारी का ठेका सर्वाधिक बोली लगाने पर सतीश कुमार के नाम 16.61 लाख रुपये में छूटा। दुकानों की स्थापना की सर्वाधिक बोली 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार 551 में ठेका वंदना अग्निहोत्री ड्रीम लैंड के नाम से छूटी। पार्किंग का ठेका 13 लाख 73 हजार 173 रुपये में अखिलेश कुमार के नाम छूटा। बिजली एवं साउंड के लिये पुश्कल इंजिनियर्स ने 10 लाख 11 हजार की सर्वाधिक बोली लगाई और यह ठेका उनके नाम रहा। बैरिकेटिंग एंड टेंट व्यवस्था का ठेका पीकेवी कंपनी के नाम पर 3 लाख 30 हजार में छूटा। झूले और तमाशे की व्यवस्था इस बार गुप्ता एंड संस काशीपुर के नाम रही और उन्होंने इसके लिए 75 लाख 11 हजार में ठेका उठाया।