उत्तराखण्ड
1 अप्रैल 2022
पुलिसकर्मियों को राहत देते हुए बड़ा कदम
देहरादून। मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों को राहत देते हुए बड़ा कदम उठाया है. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के नए आदेश के मुताबिक संबंधित कर्मचारी अब किसी भी ड्यूटी जगह से अपने उच्चाधिकारियों को मात्र व्हाट्सएप मैसेज के जरिए छुट्टी का प्रार्थना पत्र भेजकर अपनी समस्या का विषय बता सकता है. ऐसी सूरत में संबंधित उच्चधिकारी उस व्हाट्सएप द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र पर न सिर्फ़ अवकाश की स्वीकृति प्रदान करेंगे बल्कि संबंधित कर्मी को अवकाश के बारे में अवगत भी कराएंगे. ऐसे में पुलिस मुख्यालय के इस नई व्यवस्था से उन पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिल सकती ,है जिनको आकस्मिक रुप में अवकाश देने के लिए मात्र व्हाट्सएप मैसेज से ही छुट्टी का आवेदन दिए जाने की व्यवस्था लागू किया जाता है। नए आदेश के लागू होने से उन पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलने वाली है, जिनको अपने पारिवारिक या व्यक्तिगत विषय में आकस्मिक रुप में छुट्टी लेने के लिए भटकना पड़ता था. अब उन्हें किसी भी जगह ड्यूटी से मातृ व्हाट्सएप मैसेज के जरिए छुट्टी मिलेगी. पुलिस मुख्यालय के नए आदेश के मुताबिक संबंधित कर्मचारी अब किसी भी ड्यूटी जगह से अपने उच्चाधिकारियों को मात्र व्हाट्सएप मैसेज के जरिए छुट्टी का प्रार्थना पत्र भेजकर अपनी समस्या का विषय बता सकता है. ऐसी सूरत में संबंधित उच्चधिकारी उस व्हाट्सएप द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र पर न सिर्फ़ अवकाश की स्वीकृति प्रदान करेंगे बल्कि संबंधित कर्मी को अवकाश के बारे में अवगत भी कराएंगे. ऐसे में पुलिस मुख्यालय के इस नई व्यवस्था से उन पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिल सकती ,है जिनको आकस्मिक रुप में अवकाश देने के लिए मात्र व्हाट्सएप मैसेज से ही छुट्टी का आवेदन दिए जाने की व्यवस्था लागू किया जाता है।
![पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्नत अधिकारियों को पहली तैनाती](https://suryavanshamtimes.com/wp-content/uploads/2022/04/police-doon.jpg?x45279)