मेले में लगे झूले में आया कंरट, युवक युवती घायल

मेले में लगे झूले में आया कंरट, युवक युवती घायल

Spread the love

उत्तर प्रदेश
2 अप्रैल 2022
मेले में लगे झूले में आया कंरट, युवक युवती घायल
संभल। नगर में चल रहे मेले के झूले में करंट उतरने से एक युवक युवती के ऊपर जा गिरा। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भर्ती कराया और झूला बंद करा दिया। यह झूला बिना अनुमति के चल रहा था।

संभल नगर पालिका परिसर में बुधवार को नेजा मेले का आयोजन किया गया था। गुरुवार को इस मेले की अनुमति समाप्त हो गई थी। सभी दुकानें उखड़ गईं लेकिन झूला बिना अनुमति के चलता रहा। शुक्रवार की रात 11 बजे करीब चलते झूले में करंट उतरा तो झूले पर खड़ा चंदौसी तहसील के गांव कोकाबाद नवादा निवासी आसिफ पुत्र लतीफ नीचे आकर गिरा। आसिफ नीचे गिरा तो हयातनगर थाना क्षेत्र सरायतरीन निवासी तूबा पुत्री रशीद भी घायल हो गई। तूबा की बहन अजीमा ने बताया की उनकी बहन मेला देखने आई थी। झूला झूलने के इंतजार में खड़े थे तभी आसिफ ऊपर से आकर गिर गया। नीचे दबने से तूबा घायल हो गई।

वहीं आसिफ ने बताया की वह झूले पर मजदूरी करता हैै। दूसरी ओर धार्मिक नगर नेजा कमेटी के अध्यक्ष शहीद हुसैन मसूदी ने बताया की गुरुवार को मेले की अनुमति खत्म हो गई थी। प्रशासन को भी अवगत करा दिया था। कोतवाल पंकज लवानिया का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *