नकली नोट छापवा रहा पुलिस ने पकड़ा

नकली नोट छापवा रहा पुलिस ने पकड़ा

Spread the love

उत्तर प्रदेश
4 अप्रैल 2022
नकली नोट छापवा रहा पुलिस ने पकड़ा
लखनऊ। जाली नोटों कि बिक्री और तस्करी पर गिरोह से 30 फीसदी कमीशन लेता है तिहाड़ में बंद सीरियल किलर सलीम। उसके गुर्गों ने लखनऊ से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक अपना नेटवर्क फैला रखा है।

वहीं, बीते जनवरी माह में आलमनगर पुल के पास से पकड़े गए सलीम के गुर्गे के पास से जो 500 और 50 के नोट बरामद हुए थे वह नकली थे। इसकी पुष्टि फोरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट में भी हो गई है। यह इनपुट पुलिस को बीते दिनों तालकटोरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सलीम के गुर्गे फरहान से मिला है। फरहान के साथ सलीम के अन्य गुर्गे भी इस काम में संलिप्त थे। फरहान ने नोटों की तस्करी के लिए कई वेंडर बना रखे थे।

मामले में सलीम और उसके भाइयों के खिलाफ भी होगी कार्यवाहीः एडीसीपी ने बताया कि मामले में तिहाड़ में बंद सलीम के अलावा उसके भाई रुस्तम और सोहराब के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जाली नोटों की तस्करी में तीनों की संलिप्ता है। साजिश रचने, नोटों की तस्करी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। गिरोह में सलीम के एक रिश्तेदार और कई अन्य लोगों के जुड़े होने की जानकारी भी मिली है। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
वह एक एक स्थान से दूसरे स्थान पर नोट पहुंचाने का काम करते हैं। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि वेंडरों के साथ ही सलीम के अन्य गुर्गों की तलाश में सर्विलांस समेत पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *