बड़ी खबर - उत्तराखण्ड में धार्मिक आयोजनों पर सख्ती निर्देश जारी

बड़ी खबर – उत्तराखण्ड में धार्मिक आयोजनों पर सख्ती निर्देश जारी

Spread the love

उत्तराखण्ड
20 अप्रैल 2022
बड़ी खबर – उत्तराखण्ड में धार्मिक आयोजनों पर सख्ती निर्देश जारी
देहरादून। उत्तराखंड में धार्मिक आयोजनों पर सख्ती दिखाते हुए निर्देश दिये है कि बिना इजाजत धार्मिक जुलूस, शोभायात्रा निकालने पर आयोजकों पर मुकदमा दर्ज होगा और उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। गृह विभाग ने सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को यह निर्देश जारी किए हैं। देश के कई हिस्सों में बीते सप्ताह धार्मिक समारोह के चलते टकराव के हालात देखने को मिले। उत्तराखंड में रुड़की के भगवानपुर में भी शोभायात्रा के दौरान बवाल हो गया था। इसके चलते धार्मिक आयोजन टकराव का कारण न बनें, इसके लिए गृह विभाग ने पुलिस को ऐसे समारोहों पर सख्ती से नजर रखने को कहा है।
गृह विभाग ने मंगलवार को सभी जिलों को नए सिरे से नौ बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं।
नये निर्देश

  1. बाहर से आकर उत्तराखंड में रहने वाले अराजक तत्वों की पहचान
  2. संवेदनशील क्षेत्रों में तत्काल शांति समितियां सक्रिय की जाएं
  3. तनाव वाले क्षेत्रों में जुलूस और धार्मिक आयोजनों में अतिरिक्त बल की तैनाती
  4. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल से अफवाहों का खंडन किया जाए
  5. अराजक तत्वों की पहचान कर तत्काल कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *