नाबालिग लड़कियां सहेली की मोहब्बत में हुई चूर, एक.दूसरे से शादी पर अड़ीं

दो समलैंगिक युवतियों ने मंदिर में कर ली शादी, परिजन आपस में भिडे

Spread the love

उत्तर प्रदेश
सचिन सक्सेना
16 मई 2022
दो समलैंगिक युवतियों ने मंदिर में कर ली शादी, परिजन आपस में भिडे
नोएडा। घर से गायब दो समलैंगिक युवतियों ने मंदिर में शादी कर ली। ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र के एक गांव की युवती 20 अप्रैल को गायब हो गई थी। परिजन उसे कई दिन तक तलाशते रहे, मगर वह नहीं मिली। इसके बाद कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। उधर ,दिल्ली के अंबेडकर नगर के थाना क्षेत्र से भी उसी दिन एक और युवती गायब हुई थी। अंबेडकर नगर थाने में परिजनों ने भी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दरअसल, अंबेडकर नगर से गायब हुई युवती दनकौर के एक गांव से गायब युवती के मामा की बेटी है। दोनों ने दिल्ली में एक मंदिर में शादी कर ली। दिल्ली पुलिस और दनकौर पुलिस काफी दिनों से गुमशुदा दोनों युवतियों की तलाश कर रही थी, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा था। जांच के दौरान दनकौर पुलिस ने युवती को बरामद कर दिया। शादी के बाद दोनों युवतियां दिल्ली में किराये मकान में रह रही थीं। वह दुल्हन की वेशभूषा में थी और उसके साथ रह रही दूसरी युवती दूल्हे के रूप में मिली। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने स्वेच्छा से एक-दूसरे के साथ शादी कर ली है और वह एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं। शादी की खबर मिलते ही दोनों के परिजन थाने आ गए और उन्हें समझाते रहे, मगर वह अपने फैसले पर अड़ी रहीं। युवतियों के इस प्रसंग को लेकर दोनों के परिजन भी आपस में लड़ते नजर आए। घर से गायब दो समलैंगिक युवतियों ने मंदिर में शादी कर ली।

दोनों के परिजन कोतवाली आ गए और उन्हें समझाते रहे, मगर वह अपने फैसले पर अड़िग रहीं। पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद किया तो मामले का खुलासा हुआ। अधिकारियों ने दोनों युवतियों को उनके मनचाहे स्थान पर पुलिस सुरक्षा में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *