बड़ी खबर - एटीएम से अब ओटीपी दर्ज करे बिना नहीं निकलेगा कैश, मोेबाइल रखे साथ

बड़ी खबर – एटीएम से अब ओटीपी दर्ज करे बिना नहीं निकलेगा कैश, मोेबाइल रखे साथ

Spread the love

दिल्ली
19 मई 2022
बड़ी खबर – एटीएम से अब ओटीपी दर्ज करे बिना नहीं निकलेगा कैश, मोेबाइल रखे साथ
दिल्ली। अगर आप भी एटीएम से पैसे निकालते हैं तो जान लीजिए कि अब एटीएम से पैसे निकालने के नियम बदल चुके हैं. SBI ने एटीएम से ट्रांजैक्शन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नियम में बदलाव कर दिया हैA

एसबीआई एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको अब ओटीपी दर्ज करना होता है. अब नए नियम के तहत ग्राहक बिना ओटीपी के कैश नहीं निकाल सकते हैं. कैश निकासी के समय ग्राहकों को उनके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी मिलता है जिसे डालने के बाद ही एटीएम से कैश निकलता है.

जानिए नए नियम

  • एसबीआई एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको एक ओटीपी (OTP) डालना होगा.
  • इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा.
  • चार अंकों की संख्या वाले ओटीपी ग्राहक को सिंगल ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा.
  • आपको कैश निकासी के लिए इस स्क्रीन में बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा.

बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी भी देते हुए कहा, ‘एसबीआई एटीएम में लेनदेन के लिए हमारी ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ टीकाकरण है. आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. एसबीआई के ग्राहकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली कैसे काम करेगी.’

आपको बता दें कि ये नियम 10,000 और उससे ज्यादा रकम पर लागू हुए है. एसबीआई के ग्राहकों को उनके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए एक ओटीपी और उनके डेबिट कार्ड पिन के साथ हर बार अपने ATM से 10,000 रुपये और उससे अधिक निकालने की ही इजाजत देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *