उत्तराखण्ड
30 मई 2022
बड़ी खबर – राशन कार्ड जमा करने की तारीख बढ़ी
काशीपुर। शासन ने अपात्र लोगों को राहत देते हुए राशन कार्ड जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। अपात्र लोग अब 30 जून तक राशन कार्ड जमा करवा सकते हैं। 30 जून तक राशन कार्ड जमा नहीं करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
शासन ने अपात्र राशन कार्डधारकों को अपने राशन कार्ड जमा करने या परिवर्तित करने की समय सीमा 31 मई तक रखी थी। नैनीताल जिले में अभी तक 3100 राशन कार्ड जमा हो चुके हैं। इन दिनों राशन कार्ड जमा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने शासन से इसकी तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया।
शासन ने पूर्ति विभाग के अनुरोध पर राशन कार्ड सरेंडर करने अंतिम तिथि एक महीने के लिए बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। इसके बाद अपात्र राशनकार्ड धारकों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये हैं मानक
. परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख से कम होने पर सफेद राशन कार्ड बनेगा।
. परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख से अधिक और पांच लाख रुपये से कम होने पर पीला राशन कार्ड बनेगा।
. पांच लाख से अधिक आय वाले व्यक्ति का राशन कार्ड तो बनेगा, लेकिन राशन नहीं मिलेगा।