उत्तराखण्ड
4 जून 2022
बैंक मैनेजर के खाते से धोखाधडी का 1.80 लाख ठगे
काशीपुर। नगर की पीएनबी शाखा मैनेजर और उनकी पत्नी के खाते से धोखाधड़ी कर 1.80 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। नगर की पंजाब नेशनल बैंक काशीपुर कटोरातान शाखा के मैनेजर नितिन कपाही पुत्र सत्यपाल कपाही निवासी प्रकाश रेजिडेंसी मानपुर रोड ने पुलिस को दी तहरीर दी है तहरीर में नितिन ने बताया कि बीते दिनों उनके पास एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि उनके लैपटॉप की किस्त जमा नहीं हुयी है। नितिन के अनुसार उन्होंने लोन पर कोई लैपटॉप नहीं लिया है। मैसेज जिस बैंक के नाम से भेजा गया था, उसके कस्टमर केयर का नंबर उनके पास नहीं था। ऐसे में नितिन ने गूगल पर तलाश की, जहां उन्हें बैंक का कथित कस्टमर केयर नंबर मिला। इस नंबर पर कॉल् की तो फर्जी कस्टमर केयर कर्मी ने उनके खातों, कार्ड आदि की जानकारी ले ली। इसके बाद पांच मई 2022 को उनके बचत खाते से 1,21000 रुपये व 29000 रुपये ठगों ने निकाल लिये। यही नहीं, ठगों ने उनकी पत्नी रेखा कपाही के बचत खाते से भी 15265 रुपये निकाले, जबकि उनके क्रेडिट कार्ड से भी 15141 रुपये निकाले गए। बताया कि ठगी से उड़ायी गयी कुल रकम 1,80,407 रुपये है, जो एक ही ठग ने पांच मई 2022 को निकाली है। शाखा प्रबंधक ने आरोपी का मोबाइल नंबर, नाम और निकाली गई धनराशि का विवरण भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।