उत्तर प्रदेश
4 जून 2022
5 साल की बच्ची में दिखे लक्षण क्या गाजियाबाद में मंकीपॉक्स की दस्तक?
गाजियाबाद। गाजियाबाद में 5 साल की एक बच्ची में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद एहतियातन जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया है। यह बच्ची खुजली के परेशान थी और इसके शरीर पर चक्कतों भी पड़ रहे थे। गाजियाबाद के सीएमओ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उस बच्ची को स्वास्थ्य संबंधी कोई दूसरी समस्या नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि न ही वह और न उसके कोई करीबी पिछले एक महीने के दौरान विदेश यात्रा पर गए हैं। इससे पहले मंकीपॉक्स को लेकर योगी सरकार ने एडवाइजरी जारी करके उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों और जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा था. एडवाइजरी में कहा गया था कि मंकीपॉक्स के मरीजों में अधिकांश बुखार, चकत्ते और सूजी हुई लिम्फनोड्स जैसे लक्षण पाए जाते हैं। जिनके कारण अनेक प्रकार की चिकित्सीय जटिलताएं हैं. इस बीमारी में मृत्युदर 1-10ः तक हो सकती है. मंकीपॉक्स जानवरों से मानवों में और फिर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है।