इस तारीख को आयेगा उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट

बड़ी खबर – आज घोषित होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

Spread the love
Mr. Neeraj Thakur
नीरज ठाकुर

उत्तर प्रदेश
18 जून 2022
बड़ी खबर – आज घोषित होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट
लखनऊ। आज बच्चों को इन्जतार खत्म हो गया माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की यूपी बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम आज, 18 जून 200 को दोपहर 2 घोषित होंगे। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट कल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in के साथ ही लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकेंगे। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल 2022 में किया गया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी किए जाने की डेट और टाइम का ऐलान करते हुए यूपी बोर्ड ने बताया कि 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल शनिवार (18 June 2022) को जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मीडिया को बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 02:00PM पर और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 04:00PM पर जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट की डेट घोषित होते करीब 52 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। मोबाइल पर ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट:
1- रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
2- अब High School Exam 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब नया पेज खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करें।
4- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *