नैनी झील में नौकायन के लिए पर्यटकों की लगी कतारें

नैनी झील में नौकायन के लिए पर्यटकों की लगी कतारें

Spread the love

उत्तराखण्ड
25 जून 2022
नैनी झील में नौकायन के लिए पर्यटकों की लगी कतारें
नैनीताल। सरोवर नगरी में पर्यटकों की भीड़ खासी बढ़ गई है। शनिवार को सुबह से ही विश्व प्रसिद्ध नैनी झील में नौकायन को पहुंचने वाले पर्यटकों की कतारें लगी रही। इस दौरान सैलानियों ने कोहरे के बीच मौसम का भी लुत्फ उठाया। बता दें कि नैनीताल में इन दिनों समर सीजन चरम पर है। इस दौरान देश दुनिया से पहुंचने वाले पर्यटकों की आमद में खासा इजाफा देखने को मिला है। इसके अलावा नैनीताल के अन्य पर्यटक स्थल भी सैलानियों से गुलजार रहे। हालांकि इस बीच समर सीजन का आखिरी दौर चल रहा है। लेकिन इन दिनों नैनीताल व आसपास के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार हैं। वीकेंड के अवसर पर शनिवार को सुबह से ही नैनीताल में पर्यटकों की खासी भीड़ रही। इस दौरान जहां एक ओर वाहनों की संख्या में इजाफा होने के कारण सड़कों पर पर्यटक व्हीकल रेंगते रहे, तो वहीं दूसरी ओर अन्य दार्शनिक स्थलों पर भी खासी भीड़ भाड़ रही। पर्यटन कारोबारियों की मानें तो यह सिलसिला रविवार को भी बरकरार रहेगा। कोरोना काल के बाद अब पर्यटन पटरी पर आने लगा है।

सूर्यवंशम् टाइम्स न्यूज पोर्टल
राष्ट्रीय हिन्दी पोर्टल

सूर्यवंशम टाइम्स समाचार पत्र
काशीपुर, उधम सिंह नगर, हरिद्वार से प्रकाशित

मोबाइल – 7037821378
whatsapp : 9837821378
fb – suryavanshamtimes
www.suryavanshamtimes.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *