उत्तराखण्ड
24 जुलाई 2022
विकास कुमार
पुलिस की सक्रियता के चलते टली लूट की घटना
कुण्डा (सूर्यवंशम् टाइम्स)। नगर में पेट्रोल पंप में लूट की योजना बनाते हुये तीन अभियुक्तों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार। आरोपियों से 01 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व 02 रामपुरिया चाकू बरामद। पूर्व में भी आरोपियों पर दर्ज हैं कई मुकदमें, रात्रि में मोटरसाइकिल लूट कर उसी मोटरसाइकिल से पेट्रोल पंप लूटने की थी योजना।
पुलिस की सक्रिय के चलते नगर में एक बड़ी लूट की घटना होने से टल गयी। पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा जनपद में नशे एवं अपराध नियंत्रण/सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुंडा पुलिस द्वारा क्षेत्र में कानून/ शान्ति व्वस्था अपराध नियंत्रण ड्यूटी के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो भवनों के मध्य दीवार की आड़ में लूट की योजना बना रहे तीन व्यक्तियों जरीफ उर्फ सिकन्दर, जुबैर तथा साहिल उर्फ सोनू को पकड़ा गया। जो पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। इस सम्बन्ध में थाना कुण्डा पर FIR NO- 186/2022 , धारा- 398/401 भा.द.वि. व धारा- 3/4/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामद माल
1- जरीफ से कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस ,
2- जुबैर से 01 रामपुरिया चाकू,
3- साहिल उर्फ सोनू से कब्जे से 01 रामपुरिया चाकू ।