राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हुए कोरोना संक्रमित

बड़ी खबर – उत्तराखण्ड के इस स्कूल में 7 बच्चों सहित एक शिक्षक संक्रमित

Spread the love

उत्तराखण्ड
26 जुलाई 2022
बड़ी खबर – उत्तराखण्ड के इस स्कूल में 7 बच्चों सहित एक शिक्षक संक्रमित
देहरादून। राज्य में फिर एक बार कोरोना अपने रूप दिखा रहा है। नरेन्द्र नगर ब्लॉक के एक स्कूल के 7 छात्र व 1 शिक्षक के कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी को विद्यालय छात्रावास में आइसोलेट कर दिया गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नवोदय विद्यालय देवलधार नरेन्द्र नगर में एक छात्र की अचानक तबीयत खराब हुई इसे बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फकोट नरेन्द्र नगर की टीम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. जगदीश चन्द्र जोशी की देखरेख में विद्यालय पहुंची।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय में सभी 190 छात्रों और शिक्षकों को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया। रिपोर्ट आने पर जिसमें 7 छात्र व एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन सभी को आइसोलेट किया गया है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी सैंपल के अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेलेन के निर्देश दिए है।
स्वास्थ्य विभाग की आकंडें के अनुसार राज्य में सक्रिय मरीजों में
देहरादून – 709
नैनीताल – 228
हरिद्वार – 47
अल्मोडा – 35
उधम सिंह नगर – 28
टिहरी गढ़वाल – 20
उत्तरकाशी – 15
पिथौरागढ़ – 14
पौडी गढ़वाल – 13
रूद्रप्रयाग – 14
चमोली – 7
बागेश्वर – 1
सभी का उपचार चल रहा है।

आप से अनुरोध है मास्क का प्रयोग करें सरकार द्वारा जारी गाइडलाईनों का पालन करें, अपनी तीसरी डोज अवश्य लगवाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *