क्या भूत-प्रेत - जब स्कूली बच्चे लगे अचानक चिल्लाने अध्यापकों के हाथ पावं फूले

क्या भूत-प्रेत – जब स्कूली बच्चे लगे अचानक चिल्लाने अध्यापकों के हाथ पावं फूले

Spread the love

उत्तराखण्ड
29 जुलाई 2022
क्या भूत-प्रेत – जब स्कूली बच्चे लगे अचानक चिल्लाने अध्यापकों के हाथ पावं फूले
बागेश्वर। बागेश्वर के रैखोली स्थित जूनियर हाईस्कूल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 5 से 6 छात्राएं अचानक चिल्लाने लगीं और बेहोश हो गईं. छात्राओं को चिल्लाता देख स्कूल के अध्यापकों और बाकी बच्चों के रौंगटे खड़े हो गए. कुछ लोग इस घटना को भूतप्रेत से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यह घटना अभी भी एक रहस्य बनी हुई है. स्कूल की ये छात्राएं अचानक चिल्लाने लगीं और अजीबोगरीब हरकतें करने लगीं. इसे देखकर शिक्षकों के हाथ-पांव फूलने लगे. शिक्षकों ने आनन-फानन में देव डांगरों को स्कूल में बुलाया और उन्हें बभूति आदि लगाई गई. इसके बाद शिक्षकों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. रैखोली निवासी बी सिंह ने बताया कि राजूहा रैखोली में दो दिन से 5 से 6 छात्राएं अजीबो-गरीब हरकतें कर रही हैं. वह स्कूल में अलग-अलग स्थान पर बैठक अपने बालों को खोलकर चींखने लगती हैं और उनका पूरा शरीर कांप रहा होता है. इससे शिक्षक से लेकर अभिभावक तक परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार को जैसे ही कक्षाएं शुरू हुई, एक-एक करके करीब 15 लड़कियां चींखने-चिल्लाने लगीं. गांव वालों को जब इस बात का पता चला तो वे स्कूल में ही बभूति लगाने वालों को ले आए. कुछ देर बाद लड़कियां शांत हो गई और उन्हें अभिभावकों को बुलाकर घर भेज दिया गया. इस पूरे मामले की जनकारी सीईओ को दी गई. इधर सीईओ गजेंद्र सोन ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली है कि राजूहा रैखोली में कई छात्राएं बेहोश हो रही हैं. इस मामले में सीएमओ से बात हो गई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्कूल भेजकर छात्राओं का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा, उसके बाद ही असली वजह का पता चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *