उत्तराखण्ड
23 अगस्त 2022
कन्हैया मित्तल के साथ भक्तों ने पुकारा खाटू श्याम को
काशीपुर (सूर्यवंशम टाइम्स)। काशीपुर नवीन अनाज मण्डी में एक शाम खाटू वाले के नाम श्री श्याम संकीर्तन सायं सात बजे से श्री दुर्गा अनाज मण्डी मुरादाबाद रोड काशीपुर में आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने पंडाल में पहुंचकर श्री खाटू श्याम के दर्शन कर भजन प्रवाहक कन्हैया मित्तल के भजनों का आनन्द लिया। संकीर्तन में पहले रामश्याम (बंधु) बरेली, देवांशी सोंलकी दिल्ली तथा अमन संवारिया रूद्रपुर ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम सात बजे शुरू हुआ। भजन गायन कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों से पंडाल को भक्तीमय बना दिया भजन गायन के दौरान दो बार कन्हैया मित्तल के माइक में हल्का कंरट भी लगा परन्तु, उन्होंने कहा कि यह हवन है रूकना नहीं चाहिए आहूति जारी रहनी चाहिए और उन्होंने भजन सुनाने जारी रखे। पूरा पंडाल खाटू श्याम के रंग में झूमता दिखाई दिया। उन्होंने कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, दर्जा राज्य मंत्री से उत्तराखण्ड के बाजपुर, काशीपुर से एक बस सीधे खाटू श्याम तक चलवाने का वचन भी लिया। पंडाल में भजनों को सुनने के लिए बाजपुर, किच्छा, रूद्रपुर, रामनगर, काशीपुर, रामपुर से भक्त अधिक से अधिक संख्या में अनाज मण्डी पहुंचे और खाटू श्याम के रंग झूम – झूम कर भजनों आनन्द लिया।