दिविता राय ने किया मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब अपने नाम

दिविता राय ने किया मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब अपने नाम

Spread the love

मुम्बई
5 सितम्बर 2022
दिविता राय ने किया मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब अपने नाम
मुंबई। मुंबई की रहने वाली 23 वर्षीया दिविता राय ने बीते दिनों मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब अपने नाम किया है, जबकि तेलंगाना की प्रज्ञन्या अय्यागरी लिवा मिस दीवा सुपरनेशनल 2022 और ओजस्वी शर्मा मिस पॉपुलर चॉइस 2022 चुनी गयी हैं। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधु ने अपनी उत्तराधिकारी दिविता को ताज पहनाया। दिविता आज जिस मुकाम पर पहुंची हैं, वहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं है। यह उनकी कई सालों की मेहनत, लगन और अथक प्रयास का नतीजा है. रतियोगिता में 19 प्रतिभागियों ने अंतिम राउंड में जगह बनायी थी, लेकिन अपनी सूझबूझ और प्रतिभा की बदौलत दिविता ने कड़ी टक्कर देते हुए इस साल मिस दीवा यूनिवर्स का खिताब हासिल करने में सफल रही हैं। अब वह 71वें मिस यूनिवर्स 2022 प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जहां हरनाज संधु अगली मिस यूनिवर्स को ताज पहनायेंगी. श्मिस दीवा यूनिवर्सश् फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता का ही एक हिस्सा है. जो भी इस प्रतियोगिता को जीतता है, वह मिस यूनिवर्स के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करता है. मिस यूनिवर्स दुनिया के चार बड़े सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ में से एक है। बदलाव से मत डरना, जिंदगी को गले लगाना और हर एक लम्हे को खुलकर जीना- जैसे आदर्श वाक्य में विश्वास रखने वाली दिविता मिस यूनिवर्स 1994 सुष्मिता सेन को अपनी रोल मॉडल मानती हैं। वे कहती हैं- अगर किसी की मानसिक स्थिति को समझने का मौका मिले, तो मैं मैक्सिकन पेंटर फ्रीडा काहलो के रूप में जन्म लेना चाहती हूं। मिस दीवा का खिताब जीतने के बाद दिविता शिक्षा को हर एक वर्ग के लिए सुलभ बनाना चाहती हैं और उन्हें अपने पिता से यह प्रेरणा मिली है। वे कहती हैं, मेरे पिता ने आर्थिक संकट से बाहर आने के लिए शिक्षा की ताकत का इस्तेमाल किया। उन्होंने पैसे कमाने के लिए खुद को सशक्त बनाया और अपने परिवार की मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *