बड़ी खबर - जल्द बनेगा मां शाकुम्भरी देवी कॉरिडोर जनपद हो फायदा

बड़ी खबर – जल्द बनेगा मां शाकुम्भरी देवी कॉरिडोर जनपद हो फायदा

Spread the love

उत्तर प्रदेश
13 सितम्बर 2022
प्रदीप राजपूत
बड़ी खबर – जल्द बनेगा मां शाकुम्भरी देवी कॉरिडोर जनपद हो फायदा
सहारनपुर। मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन करने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है अब मां शाकुंभरी देवी फोर लेने कॉरिडोर सहारनपुर-रुड़की- हरिद्वार तक बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर हरिद्वार और मां शाकंभरी देवी दोनों तीर्थ स्थलों को जोड़ेगा। इसके बनने से दोनों तीर्थ स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुलभ होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कॉरिडोर के निर्माण की मांग स्वीकार कर ली है।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मंडलीय समीक्षा बैठक लेने सहारनपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पार्टी के पदाधिकारियों, व्यापारियों, उद्यमियों के साथ भी विकास कार्यों और समस्याओं पर चर्चा की थी। सीएम के समक्ष मां शाकंभरी देवी से लेकर हरिद्वार तक एक नया फोर लेन कॉरिडोर बनाने की मांग की गई थी। इस मांग को मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंडलायुक्त को पत्र भेज कर सहारनपुर-रुड़की-हरिद्वार फोर लेन मां शाकंभरी देवी कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मांगी है।

मां शाकुंभरी देवी कॉरिडोर हरिद्वार से रुड़की होते हुए छुटमलपुर से होकर गुजरेगा। यहां से यह कॉरिडोर मुजफ्फराबाद, कलसिया, बेहट होकर जा सकता है या फिर छुटमलपुर से सुंदरपुर और वहां से सीधा जसमौर पहुंच सकता है, इसके लिए लोक निर्माण विभाग सर्वे कर कर अपनी रिपोर्ट देगा। नया कॉरिडोर जनपद में कई एक्सप्रेस-वे और हाईवे-से भी जुड़ेगा। यह दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर, सहारनपुर-हरिद्वार ग्रीन एक्सप्रेस-वे, अंबाला-देहरादून हाईवे, दिल्ली-यमनोत्री हाईवे से भी जुड़ेगा। इन कॉरिडोर से होकर गुजरने वाले यात्री भी छु्टमलपुर पहुंच कर मां शाकंभरी देवी जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *