काशीपुर जाते शेरकोट के व्यापारी का अपहरण, चार गिरफ्तार

काशीपुर जाते शेरकोट के व्यापारी का अपहरण, चार गिरफ्तार

Spread the love

उत्तर प्रदेश
18 सितम्बर 2022
काशीपुर जाते शेरकोट के व्यापारी का अपहरण, चार गिरफ्तार
बिजनौर। शेरकोट के एक ब्रश कारोबारी यशवीर का चालक सहित अपहरण एक महिला की मदद से किया गया। अपहरणकर्ता जब फिरौती की रकम वसूलने आ रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया अपहरणकर्ताओं से वह कार भी पकड़ी गई । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दो काशीपुर व दो मुजफ्फरनगर खतौली निवासी शामिल हैं। एक गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल था और मुरादाबाद में तैनाती के दौरान ठाकुरद्वारा थाने में दर्ज एक दुष्कर्म के केस में जेल गया था। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। तभी से वह निलंबित चल रहा है। आरोपियों में दो आरोपी दरोगा की और एक सिपाही की वर्दी पहने था। आरोपियों की कार से एक दरोगा और एक सिपाही की वर्दी भी बरामद हुई है।
कारोबारी शुक्रवार को अपने चालक के साथ काशीपुर जा रहे थे। इस दौरान एक महिला ने रास्ते में उनसे काशीपुर जाने के लिए लिफ्ट ली और काशीपुर के पास पुलिस की वर्दी पहने कार सवार बदमाशों ने इन्हें रोक लिया और बदमाशों ने यह कहते हुए महिला और व्यापारी तथा उसके नौकर को कार में बैठा लिया कि यह महिला अपने पति का मर्डर करके आई हुई है। इसके बाद महिला कहीं अचानक गायब हो गई। बदमाशों ने व्यापारी से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस दौरान यशवीर से एटीएम से 22 हजार रुपये भी निकलवाए। शनिवार सुबह इन्होंने कारोबारी के नौकर को छोड़ दिया था। थाने में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है। साथ ही इस मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस पूरे मामले का खुलासा रविवार को करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *