पीसीएस अधिकारियों की बल्ले-बल्ले

राजनीतिक दलों ने आज किया उत्तराखंड बंद का एलान

Spread the love

उत्तराखंड
2 अक्टूबर 2022
राजनीतिक दलों ने आज किया उत्तराखंड बंद का एलान
देहरादून | विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों ने आज उत्तराखंड बंद का एलान किया है।

वहीं अंकिता हत्याकांड को लेकर कुछ संगठनों की ओर से दी गई देहरादून बंद की कॉल को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने शहरवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बंद के आह्वान को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौ सुपर जोन, 21 जोन और 43 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
देहरादून नौ सुपर जोन, 21 जोन और 43 सेक्टरों में विभाजित

सुपर जोन में संबंधित क्षेत्राधिकारी , जोन में संबंधित थाना प्रभारी और सेक्टर से संबंधित चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर एक कंपनी व डेढ़ सेक्‍शन पुरूष और महिला पीएसी व फायर सर्विस को फायर टेंडर सहित नियुक्त किया गया है।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस बल पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल न हो, बंद के दौरान किसी भी सरकारी व प्राइवेट संपत्ति को नुकसान न पंहुचाएं, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए बनाए रखने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि बंद में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के गतिविधियों में पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी और गलत कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड बंद का कांग्रेस पार्टी का समर्थन

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राज्यभर के तमाम जन संगठनों, व्यापार संघों ने रविवार को उत्तराखंड बंद का ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड बंद का समर्थन करती है। यह बात महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बयान जारी कर दी।

कहा कि अंकिता मर्डर केस की न्यायिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है। उन्होंने पुलिस के इस दावे को झूठा करार दिया कि अंकिता के परिवार को पोस्टमार्टम की कॉपी दे दी गई है।
रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाने से भी यह बात साफ हो गई है कि पुलिस ने साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया था, पुलिस और प्रशासन इस मामले में लगातार लीपापोती करने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *