माता गंगा के धरती पर अवतरण दिवस गंगा दशहरा

श्रद्धालुओं कृपया ध्यान दे – आज रात से 19 दिनों के लिए बन्द गंगनहर

Spread the love

उत्तराखण्ड
6 अक्टूबर 2022
श्रद्धालुओं कृपया ध्यान दे – आज रात से 19 दिनों के लिए बन्द गंगनहर
हरिद्वार। हर साल की तरह इस बार भी आज की रात हरिद्वार में गंगनहर 19 दिन तक गंगनहर और सहायक 16 छोटी नहरें में पानी नहीं रहेगा. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग बंद कर देगा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गंगनहर की सफाई और तटबंधों की मरम्मत का हर वर्ष काम किया जाता है। गंगनहर बंद होने की वजह से आसपास के राज्यों में भी पानी की काफी समस्या देखने को मिलेगी. हरिद्वार में गंगा स्नान करने आने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। हरकी पैड़ी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की दिक्कतों को देखते हुए पानी छोड़ा जाएगा. सामान्य दिनों पर गंगनहर में 10 से 12 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है. गंगनहर के सूखते ही खेतों को सींचनेवाली 16 छोटी नहरें भी पूरी तरह बिना पानी को हो जाएंगी. 23 और 24 अक्टूबर की मध्यरात्रि को गंगनहर में पानी फिर छोड़ा जाएगा. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर संदीप जैन ने बताया कि नहर आज रात मध्यरात्रि से बंद कर दी जाएगी. गंगनहर को बंद करने के लिए शासन से आदेश प्राप्त हो गए हैं. उन्होंने कहा कि गंगनहर आज से बंद हो जाएगी और दीपावली की मध्यरात्रि को ही खोली जाएगी. इस बीच नहर में सफाई का कार्य, पक्के कार्य, पुलों की मरम्मत का काम किया जाएगा. हरिद्वार से जलापूर्ति बंद किए जाने के बारे में सभी संबंधित विभागों को सूचित करा दिया गया है. हरिद्वार से पानी बंद होने के एक दिन बाद यानि गुरुवार मध्य रात्रि तक गंगनहर में पानी उतरना शुरू होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *