उत्तराखण्ड
11 अक्टूबर 2022
रोडवेज की बस ने उफनाए नाले में बस में बैठे यात्रियों के बीच मची चीख-पुकार
हल्द्वानी। कुमांऊ में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। बारिश के बाद नदियां सहित कई नाले उफान पर आ गए हैं। हल्द्वानी के गौलापार-सितारगंज मार्ग पर चोरगलिया के पास स्थित शेर नाला भी सोमवार सुबह उफान पर आ गया था। रोडवेज की बस ने उफनाए नाले को पार करने की कोशिश की, लेकिन आधे रास्ते में रोडवेज की बस बंद हो गई। फनाए नाले में रोडवेज बस के बंद होने से बस के अंदर बैठे यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। बस ड्राइवर ने बस को वापस ले जाने की काफी कोशिश की, लेकिन बस ड्राइवर सफल नहीं हो सका। बाद में यात्रियों की मदद से चालक ने नाले से बैक कर बस को वापस सितारगंज की तरफ लेकर गया, तब जाकर सब की सांस में सांस आयी।
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बरसात के बाद भूस्खलन से कई सड़कें भी बंद हो गईं है, जिससे जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है, लेकिन बार-बार हो रहे भूस्खलन और खराब मौसम सड़क खोलने में बाधा बना हुआ है।
उधर, नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सभी थाने चौकी की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं उफान पर आए नदी नालों पर यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। कहा कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।