बड़ी खबर - पट्टी के रेलवे के कोसी पुल पर ट्रेन की आवाजाही रूकी

बड़ी खबर – पट्टी के रेलवे के कोसी पुल पर ट्रेन की आवाजाही रूकी

Spread the love

उत्तराखण्ड
12 अक्टूबर 2022
बड़ी खबर – पट्टी के रेलवे के कोसी पुल पर ट्रेन की आवाजाही रूकी
सुल्तानपुर पट्टी। सुल्तानपुर पट्टी के पास कोसी नदी पुल के खतरे के निशान तक पानी आने पर बरेली से काशीपुर जा रही ट्रेन संख्या 05336 को बाजपुर स्टेशन पर रोका गया है। काशीपुर जाने वाले करीब 65 यात्रियों को एक बस और दो कारों से काशीपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ा गया।

मंगलवार देर शाम नौ बजे बरेली से काशीपुर जा रही ट्रेन को अचानक बाजपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोसी नदी में आई बाढ़ में सुल्तानपुर पट्टी के पास कोसी नदी के रेलवे पुल पर खतरे के निशान तक पानी आने के कारण ट्रेन को बाजपुर स्टेशन पर रोका गया है जिससे खलबली मच गई। काशीपुर के यात्रियों को भी बाजपुर में उतार दिया गया जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। कई यात्रियों के परिजन स्टेशन पर पहुंच गए। बताते है कि कोसी नदी रेलवे पुल पर बने नौ गोलो में सात नंबर के गोले की पिचिंग बह गई है जिस कारण ट्रेन को बाजपुर स्टेशन पर रोका गया है। यह ट्रेन बुधवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर कासगंज रवाना होगी। इधर इज्जत नगर रेलवे मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी को फिलहाल बाजपुर स्टेशन पर रोका गया है।

करिब 65 यात्रियों को बस और वाहनों से काशीपुर स्टेशन रेलवे पर छोड़ा गया जिसका किराया रेलवे विभाग वहन करेगा। इधर सूचना पर रेलवे अधिकारियों नै कोसी नदी रेलवे पुल का मुआयना किया। मौके पर अवर अभियंता जयदीप लाल, सुबोध कुमार, अखलेश कुमार, आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *