उत्तराखण्ड
12 अक्टूबर 2022
छापे में दो फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद
काशीपुर। काशीपुर में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दो फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की है।
मामले की जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से महुआखेड़ा गंज में स्थित फैक्ट्री में सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण और रखरखाव की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के निर्देश पर महुआखेड़ा गंज नगरपालिका के ईओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और महुआखेड़ा गंज में स्थित भारत प्लास्टिक और गंगोत्री प्लास्टिक नामक दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई। छापेमारी की शुरुआत में दोनों फैक्ट्रियों से लगभग 2 टन के करीब सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुई। छापेमारी के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक बनते हुए मौके पर से पाया गया।
उपजिलाधिकारी ने काशीपुर की आम जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की तथा कहा कि शहर में कहीं भी अगर सिंगल यूज प्लास्टिक पर स्टोरेज और मैन्युफैक्चरिंग की शिकायत मिलती है तो वहां तुरंत छापेमारी की जाएगी। आगे भी इस तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।