मुख्यमंत्री योगी-बाबा रामेदव संग आज मुरादाबाद आर्यवीर महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे

मुख्यमंत्री योगी-बाबा रामेदव संग आज मुरादाबाद आर्यवीर महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे

Spread the love

उत्तर प्रदेश
15 अक्टूबर 2022
मुख्यमंत्री योगी-बाबा रामेदव संग आज मुरादाबाद आर्यवीर महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव शनिवार को मुरादाबाद में आयोजित आर्यवीर महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बाबा रामदेव सुबह नौ बजे पहुंचेंगे जबकि मुख्यमंत्री 1.10 पर भदासना हवाई अड्डे पर उतरेंगे। हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से सर्किट हाउस 1.30 बजे पहुंचेंगे। यहां 25 मिनट तक उनका समय रिजर्व रखा गया है। जहां पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस के पीछे मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ठीक 1.55 पर पहुंचेंगे। दो बजे से तीन बजे तक वह यहां मंच पर मौजूद रहेंगे और कार्यक्रम में उनका संबोधन होगा। इसके बाद 3.10 बजे अलीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। अलीगढ़ में उनका रात्रि विश्राम होगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के क्रम में डीआईजी शलभ माथुर, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी हेमंत कुटियाल ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम और सीएम के आगमन के लिए दिल्ली रोड से लेकर आयोजन स्थल तक सफाई, सड़कों की मरम्मत कराने का काम तेजी से किया गया। दिल्ली रोड पर सर्किट हाउस के पीछे आर्यवीर महासम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अक्टूबर को आएंगे। दिल्ली रोड से लेकर आयोजन स्थल तक नगर निगम ने सफाई करवाई। सभा स्थल नगर निगम की सीमा से बाहर है। लेकिन, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आएंगे। इसको लेकर विशेष रूप से नगर निगम तैयारी में जुटा रहा। पेयजल, चूना छिड़काव कराया गया। शहर में बरसात के बाद हुए गड्ढों में रोड़ी गिट्टी डलवाई गई। शुक्रवार व शनिवार को भी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी विशेष रूप से लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *