नौकरी दिलाने के नाम पर दोस्त ने ठगे 6 लाख रूपये

नौकरी के नाम पर 10 की ठगी

Spread the love

उत्तराखण्ड
10 नवम्बर 2022
नौकरी के नाम पर 10 की ठगी
हल्द्वानी। नगर में छह लोग कुछ महीने पहले आए और यहां मुखानी क्षेत्र में एक कांप्लैक्स का हॉल एक साल के लिए किराए पर लिया। उसमें स्काई ट्रैवलर्स एंड टूर कंपनी की शुरुआत की। उन्होंने 13 लोगों को नौकरी के लिए विदेश भेजने का झांसा देकर 10.66 लाख रुपये ठग लिए। उसके बाद फरार हो गए। डीजीपी के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने कंपनी कर्मचारी, कांप्लैक्स मालिक और एक बैंक मैनेजर समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यूपी के बिजनौर स्थित नूरपुर निवासी शाहनवाज की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने 10.66 लाख रुपये की ठगी के मामले में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। तहरीर में शाहनवाज ने बताया कि यूपी के संभल जिले के दीयासराय निवासी मकसूद हसन उर्फ हाजी रियासत व उनकी पत्नी किरन खान, बुलंदशहर के हमीरपुर स्थित औकारा निवासी इब्राहिम खालिद, सुल्तानपुर की निधि शर्मा, अंकित शर्मा और मो. कलीम ने बड़ी मुखानी में स्काई ट्रैवलर्स एंड टूर कंपनी शुरू की थी। उन्होंने पदमावती भंडारी व बहादुर सिंह भंडारी के कांप्लैक्स का हॉल एक साल के लिए किराये पर लिया। ठगों ने 13 लोगों को नौकरी के लिए सऊदी अरब, दुबई और अन्य देशों में भेजने का झांसा दिया। उनसे 10.66 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद सभी को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर दिल्ली के पहाड़गंज स्थित होटल में पहुंचने की बात कही।

13 और 14 जून को दिल्ली पहुंचने पर जब कोई नहीं मिला और सभी कर्मचारियों के नंबर बंद आए तो पीड़ित को ठगी का अंदेशा हुआ। तब उन्होंने मुखानी पुलिस से शिकायत की। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई और पुलिस जांच की बात कहती रही। कई बार पीड़ित ने थाने के चक्कर काटे लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। इसके बाद मामला डीजीपी अशोक कुमार के संज्ञान में पहुंचा तो उनके निर्देश पर मुखानी पुलिस ने यूपी के छह लोग, कांप्लैक्स मालिक व बैंक के मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *