उत्तराखण्ड
13 नवम्बर 2022
रामनगर से आगरा जा रही ट्रेन की पटरी पर गिरा विशालकाय पेड़
लालकुआं। गूलरभोज रेलवे लाइन के बीच पटरी पर विशालकाय पेड़ गिर गया। गनीमत रही रामनगर-आगरा-काशीपुर से लालकुआं आ रही सवारी रेलगाड़ी के चालक ने समझदारी का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
शनिवार रात्रि करीब 8.15 पर गूलरभोज के पास काशीपुर रेल लाइन पर अचानक एक विशाल पेड़ गिर गया। इससे इलेक्ट्रिक विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पूरा पेड़ रेल पटरी के बीचोबीच आ गया। शाम साढे़ छह बजे गूलरभोज रेलवे स्टेशन से चली काशीपुर-लालकुआं यात्री रेलगाड़ी के चालक ने पटरी पर गिरा पेड़ देखी तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। चालक की सूझबूझ से बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गई। लोको पायलट ने पेड़ गिरने की सूचना लालकुआं स्टेशन के कंट्रोल रूम को दी। लालकुआं से पहुंचे दुर्घटना सहायता यान के सहयोग से देर रात 8.30 बजे पेड़ को हटाने की कार्रवाई पूरी की जा सकी। इसके बाद डेढ़ घंटे बाद रेलगाड़ी को लालकुआं के लिए रवाना किया जा सका।