काशीपुर शाखा ने दिए 56 बालिकाओं को रोजगार परक सिलाई /ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण

काशीपुर शाखा ने दिए 56 बालिकाओं को रोजगार परक सिलाई /ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण

Spread the love

उत्तराखण्ड
13 नवम्बर 2022
काशीपुर शाखा ने दिए 56 बालिकाओं को रोजगार परक सिलाई /ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण
काशीपुर। भारत विकास परिषद काशीपुर ने बालिकाओं को रोज़गारोन्मुख प्रशिक्षण वर्ग “उड़ान” विगत दो माह से भी अधिक समय से चल रहा है। जिसमें बालिकाएं सिलाई व व्यूटीशियन का कोर्स सीख रही हैं । आज भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू ने तारावती विद्यालय पहुचकर प्रशिक्षु बालिकाओं, प्रशिक्षिकाओं व कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। कुशलकता पूर्वक कार्य सीखते हुए देख काशीपुर शाखा को बधाई दी। दो माह पूर्ण होने पर उनके द्वारा सभी बालिकाओं को प्रमाणपत्र वितरित किये। प्रशिक्षिका प्रिया पांडेय जी ने बताया कि इस वर्ग को पूर्ण करने के पश्चात बालिकाएं खुद का व्यवसायिक कार्य शुरू करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर रूद्रपुर से पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू, राष्ट्रीय उप चौयरमेन सुभाष मनोचा, क्षेत्रीय संरक्षक भगवान सहाय, आगरा से पधारे रीजनल अध्यक्ष डॉक्टर तरुण शर्मा, मेरठ से पधारे रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश , रीजनल संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा, रीजनल सचिव अजय अग्रवाल,प्रांतीय अध्यक्ष आर. के. गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज अग्रवाल, उत्तराखंड पाश्चिम प्रान्त की प्रांतीय सचिव मानिशा सिंघल, काशीपुर शाखा संरक्षक मुकेश अग्रवाल, दीपक मित्तल, अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सीए सचिन अग्रवाल व अनेक सदस्य उपस्थित रहे । परिषद के संरक्षक व विद्यालय के व्यवस्थापक दीपक मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *