केनरा बैंक में गोल्ड लोन के नाम पर लाखों रुपये का चूना

केनरा बैंक में गोल्ड लोन के नाम पर लाखों रुपये का चूना

Spread the love

उत्तर प्रदेश
26 नवम्बर 2022
केनरा बैंक में गोल्ड लोन के नाम पर लाखों रुपये का चूना
मुरादाबाद। केनरा बैंक में गोल्ड लोन के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगा दिया गया। सोने की शुद्धता का प्रमाण पत्र देने वाले बैंक के सूचीबद्ध पैनल के पदाधिकारी ने अपने रिश्तेदारों के जरिये नकली गोल्ड का आवेदन करा दिया। इसके बाद उसी नकली गोल्ड को 80 फीसद शुद्धता का प्रमाण पत्र देकर लोन दिला दिया। बैंक अधिकारियों ने बीते दिनों लाकर में गिरवी रखे सोने की दूसरी संस्था के माध्यम से जांच कराई तो पता चला कि जिस सोने को गिरवी रखकर लोन दिया गया है वह मात्र 10 फीसद शुद्ध है। इस मामले में शाखा प्रबंधक की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। शुक्रवार को मुख्य आरोपित रोहित शर्मा निवासी बिलारी को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया। आरोप है कि 23 नवंबर को केनरा बैंक की शाखा में गिरवी रखे आभूषण की जांच कराई गई थी। इस दौरान पता चला कि बिलारी निवासी सराफा कारोबारी रोहित शर्मा ने खाताधारक विनय कुमार निवासी रुस्तम नगर सहसपुर थाना बिलारी, सिमरन शर्मा निवासी बिलारी को जो सोने के आभूषण गिरवी रखकर लोन दिलवाया था, उसकी शुद्धता मात्र 10 फीसद है। रोहित शर्मा के द्वारा उन्हें 80 फीसद शुद्धता का प्रमाण पत्र जारी किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित विनय कुमार ने 29 सितंबर को चार लाख 43 हजार 500 रुपये का लोन लिया था, जबकि दूसरी आरोपित सिमरन शर्मा ने दो खातों में नौ सितंबर को सात लाख आठ हजार रुपये लोन स्वीकृत कराया था। इन मामलों में पकड़ में आने के बाद बैंक अधिकारियों ने आरोपित रोहित शर्मा के द्वारा जारी किए गए अन्य प्रकरणों की जांच की तो उसमें भी बड़ी गड़बड़ी मिली। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपित रोहित शर्मा, सिमरन शर्मा व विनय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी के साथ ही अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की। पुलिस ने मुख्य आरोपित रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *