नाबालिग वाहन चलाते मिले को अभिभावक पर होगी कार्यवाही

नाबालिग वाहन चलाते मिले को अभिभावक पर होगी कार्यवाही

Spread the love

उत्तराखण्ड
4 दिसम्बर 2022
नाबालिग वाहन चलाते मिले को अभिभावक पर होगी कार्यवाही
रूद्रपुर/काशीपुर। एसएसपी उधमसिंहनगर की चेतावनी नाबालिग वाहन से आया स्कूल तो माता-पिता कार्यवाही को रहें तैयार। नाबालिगों वाहन चालकों के विरूद्ध उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, कई नाबालिग वाहन चालकों के वाहन किए सीज।
काशीपुर में भी किशोर बाइकर्स पर लगाम लगानेे के लिए पुलिस टीम ने मोहल्ला अल्ली खां में नाबालिग बाइकर्स की धडपकड़ के लिए अभियान चलाया साथ ही अतिक्रमणकारियों पर भी कार्रवाई की गई। 10 बाइकों को सीज किया गया। 17 बाइकों का कोर्ट चालान किया गया। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की।


एसएसआई प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने स्व. एससी गुड़िया मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। स्कूलों के आसपास मंडरा रहे किशोर बाइकर्स को पुलिस थाने ले आई। वहां उनके अभिभावकों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की गई। बताया कि एमवी एक्ट में किशोर बाइकर्स के पकड़े जाने पर अभिभावकों से 25 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है। इसके अलावा एक्ट का उल्लंघन करने वाले अभिभावकों की गिरफ्तार का भी प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *