उत्तर प्रदेश
11 दिसम्बर 2022
बड़ी खबर – शादी में बैण्ड बाजा बजाने पर लगी रोक, अब लेनी होगी परमिशन
लखनऊ। शादी में धूम धड़ाके के साथ बैंड बाजा बारात न निकले तो विवाह समारोह पूरा नहीं होता। लेकिन इस बार बैंड बाजे, तेज आवाज वाला डीजे संगीत नहीं चलेगा, सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने लाउडस्पीकरों और उच्च डेसिबल ध्वनियों पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया है अब यूपी पुलिस का डंडा हर जगह चल रहा है. खासकर लखनऊ पुलिस हाई डेसीबल साउंड के साथ शादियों में शोरगुल यानी ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर शिकंजा कस रही है। लाउडस्पीकर पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है वैवाहिक समारोह में हाई डेसीबल म्यूजिक या डीजे के लिए आपको लंबे चौड़ी कवायद पूरी करनी होगी. पहले मजिस्ट्रेट से मंजूरी लेनी होगी। इसके साथ ही पुलिस स्टेशन और उसके बाद ट्रैफिक पुलिस के पास आवेदन फार्म ले जाना होगा. इस फार्म को दोबारा मजिस्ट्रेट के पास ले जाना होगा, जहां तमाम नियम शर्तों के साथ औपचारिक मंजूरी लेनी होगी।