उत्तर प्रदेश
16 दिसम्बर 2022
उपजिलाधिकारी ने तीन पैथोलॉजी लेबो को किया सील
ठाकुरद्वारा। फ़र्ज़ी ढंग से चलाई जा रही पैथोलॉजी लेबो पर उपजिलाधिकारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन फ़र्ज़ी लैबों को सील कर दिया है। इस दौरान कई अन्य पैथोलॉजी लैब संचालक अपनी अपनी लैबो को बन्द कर मोके से फरार हो गए हैं।
नगर में पिछले लंबे समय से लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने और उल्टी सीधी रिपोर्ट देकर मरीज़ों को गुमराह करने का काम फ़र्ज़ी पैथोलॉजी लैबो द्वारा किया जा रहा है। इस मामले में अनेक बार नगर के लोगो तथा समाचार पत्रों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग से इन फ़र्ज़ी लेबो की शिकायत भी की जाती रही हैं लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की गई।
लेकिन हाल ही में नगर में उपजिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करने वाले बेहद ईमानदार और हर हाल में कानून का पालन कराने वाले उपजिलाधिकारी अजय गौतम ने गुरुवार को डिप्टी सी एम ओ संजीव बेलवाल को अपने साथ लेकर नगर की इन पैथोलॉजी लैबो पर अचानक छापेमारी कर लैब संचालकों को संदेश दे दिया कि अबतक जो मनमानी चल रही थी वह अब नही चलेगी। इस कार्यवाही में उपजिलाधिकारी ने नगर की तीन फ़र्ज़ी लैबो को भारी अनियमितताओं के चलते सील कर दिया है ।