कोविड कंट्रोल सेंटर सर… बूस्टर डोज नहीं मिल रहीं, कहां लगवाएं

कोविड कंट्रोल सेंटर सर… बूस्टर डोज नहीं मिल रहीं, कहां लगवाएं

Spread the love

उत्तर प्रदेश
27 दिसम्बर 2022
कोविड कंट्रोल सेंटर सर… बूस्टर डोज नहीं मिल रहीं, कहां लगवाएं
गाजियाबाद। हेलो सर… मुझे बूस्टर डोज लगवानी है, कहां लगवाएं… ऐसी ही करीब 50 से 60 कॉल इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर रोजाना पहुंच रही हैं। सबसे ज्यादा लोग बूस्टर डोज लेने के लिए कॉल कर रहे हैं। इसके अलावा कोविड की जांच केंद्रों की जानकारी के लिए कॉल इस सेंटर पर पहुंच रही हैं।
कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने के बाद कलक्ट्रेट परिसर में शुरू किए गए कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर कॉल कर और भी कई शंकाओं का समाधान कर रहे हैं। तीन पालियों में संचालित किए जा रहे इस कंट्रोल रूम में कॉल करने के लिए जिला प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। एक से डेढ़ साल की अवधि में विदेश से लौटे लोग भी अब दोबारा डोज लगवाने की प्रक्रिया की जानकारी के लिए फोन कर रहे हैं। अबू धाबी में कोरोना की दो डोज लगवा चुके भारतीय नागरिक ने शनिवार को कॉल कर अब बूस्टर डोज लगवाने की जानकारी मांगी थी। एक साल पहले विदेश से लौटकर संजय नगर में रह रहे निवासी ने सोमवार को कंट्रोल रूम पर फोन कर बूस्टर डोज की जानकारी मांगी। यहां तैनात डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि अब उन्हें नए सिरे से कोरोना रोधी डोज का कोर्स पूरा करना होगा
यहां से आ रहीं ज्यादा कॉल

वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, कौशांबी, शास्त्री नगर, संजय नगर, राजेंद्र नगर, राजनगर एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक।

ये मांगी जा रही जानकारी

  1. कोरोना की जांच करानी है, नजदीकी केंद्र का नाम बता दीजिए।
  2. टीकाकरण कहां कराया जा सकता है, इसकी जानकारी दे दीजिए।
  3. मुझे बुखार आ रहा है क्या मुझे कोरोना की जांच करानी चाहिए।
  4. सरकारी अस्पताल में कोरोना जांच कराने के लिए किस समय जा सकते हैं।

5. प्राइवेट अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए कितनी फीस ली जाती है।

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
0120- 2829040
0120- 4186453

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *