उत्तराखण्ड
7 जनवरी 2023
पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया
रुद्रपुर। केलाखेड़ा पुलिस ने दो अलग अलग घटनाओं में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. केलाखेड़ा पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले तीन तस्करों और धोखाधड़ी कर 12 लाख रुपए हड़पने वाले 15 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है।
चार अपराधी गिरफ्ताररू उधम सिंह नगर की केलाखेड़ा पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी पर 15 हजार का इनाम भी था. आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि केलाखेड़ा पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 101.68 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.तीन स्मैक तस्कर गिरफ्ताररू आरोपी यूपी के बदायूं से स्मैक की खेप लाकर जनपद में सप्लाई करते थे. गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम बबलू निवासी सिघा थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश, पवन निवासी पुराना शहर बरेली थाना बारादरी जिला बरेली उत्तर प्रदेश, अशर्फी लाल निवासी सिघां थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया है. आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक एजाज निवासी ग्राम मुझाना थाना बिनावर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश से खरीदकर लाते थे. आरोपियों से पुलिस ने एक कार, तीन मोबाइल और 4150 रुपए की नकदी भी बरामद की है.