नशे पर वार, पुलिस ने किए दो गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखंड
15 जनवरी 2023
नशे पर वार, पुलिस ने किए दो गिरफ्तार
काशीपुर | एसएसपी उधम सिंह नगर डाॅ. मंजूनाथ टीसी द्वारा पूरे जनपद में चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत एसपी अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में कार्रवाई करतेहुए पुलिस ने शातिर स्मैक व चरस तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि कोतवाली काशीपुर की पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नया ढेला पुल के पास एक मोटरसाईकिल सवार मेहन्दी हसन पुत्र बाबू शाह निवासी सरवरखेड़ा, निकट रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे, काशीपुर को 510 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान मेहन्दी हसन ने बताया कि वह काफी समय से नशेड़ियों को चरस बेच रहा है। वह इस चरस को मौ. कानूनगोयान, लौहार वाली गली, काशीपुर निवासी सचिन नागर पुत्र जयनंदन प्रसाद से खरीदकर लाया है। सचिन नागर की सरवरखेड़ा में मेडिकल की दुकान है।मेहन्दी हसन से चरस बरामदगी के आधार पर प्रभारी चैकी कटोराताल एसआई नवीन बुधानी की फर्द बरामदगी के आधार पर एफआईआर संख्या 36/2022 धारा 8/20/60 एनडीपीएसएक्ट पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं सचिन नागर की तलाश की जा रही है।

वहीं, कोतवाली काशीपुर टीम ने चैकिंग के दौरान गंगे बाबा तिराहे पर मौज्जम अली पुत्र मेहन्दी हसन निवासी हजरतनगर, काली बस्ती, बर्फ फैक्ट्री के पास, अल्ली खां काशीपुर को 10.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान मौज्जम ने बताया कि वह स्वार जिला रामपुर से अज्जु नामक व्यक्ति से उक्त स्मैक को सस्ते दामों में खरीदकर यहां काशीपुर में नशेड़ियों को ऊंचे दामों में बेचने के लिये लाया थावहीं, कोतवाली काशीपुर टीम ने चैकिंग के दौरान गंगे बाबा तिराहे पर मौज्जम अली पुत्र मेहन्दी हसन निवासी हजरतनगर, काली बस्ती, बर्फ फैक्ट्री के पास, अल्ली खां काशीपुर को 10.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान मौज्जम ने बताया कि वह स्वार जिला रामपुर से अज्जु नामक व्यक्ति से उक्त स्मैक को सस्ते दामों में खरीदकर यहां काशीपुर में नशेड़ियों को ऊंचे दामों में बेचने के लिये लाया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *