1 फरवरी 2023
कृपया ध्यान दें – रोडवेज की रेलवे क्रॉसिंग यातायात के लिये आज से बन्द
काशीपुर । काशीपुर रोडवेज की रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी के बो-स्ट्रिंग गर्डर ब्रिज बनाने के कारण आज से बाजपुर रोड वाला क्रॉसिंग 105 दिन के लिए बंद कर दिया जायेगा जिससे काशीपुर वासियों को आगामी 105 दिन तक जाम से जूझना पड़ सकता है। यातायात अब एमपी चौक से बाजपुर को जाने वाले वाहनों को चीमा चौराहा/ टांडा चौराहा होते हुए बाजपुर रोड को डायवर्जन किया जाएगा व बाजपुर रोड की तरफ से काशीपुर शहर को आने वाले ट्रैफिक को सेठी पेट्रोल पंप/ चैती चौराहा (जसपुर खुर्द) से साहनी रिसार्ट की ओर डायवर्जन किया जाएगा। बाजपुर रोड से आने वाला ट्रैफिक जो कि अलीगंज रोड, दढ़ियाल रोड, ठाकुरद्वारा रोड व हरिद्वार व जसपुर को जाने वाला ट्रैफिक चैती चौराहा से टांडा चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आज से 105 दिन तक आरओबी पूर्ण करने का कार्य शुरू होगा। जिसकी वजह से यहां यातायात पूर्णतः बंद रहेगा।
आपको बता दें कि एनएच के अधिशाषी अभियंता द्वारा बाजपुर रोड पर प्रिया मॉल के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले आरओबी के बो-स्ट्रिंग गर्डर ब्रिज के लिये वाहनों के आवागमन को पूर्ण रूप से बन्द किये जाने की परमिशन मांगी थी जिस पर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर युगल किशोर पंत ने विभिन्न आख्या मिलने के बाद आज 1 फरवरी 2023 से आगामी 105 दिन तक एमपी चौक से बाजपुर रोड, रेलवे क्रॉसिंग पर यातायात पूर्ण रूप से बन्द रखने का आदेश दिया है। बता दें कि एनएच लोक निर्माण विभाग, हल्द्वानी के अधिशाषी अभियंता द्वारा एक पत्र विगत 10 जनवरी 2023 को एसडभ्एम काशीपुर अभय प्रताप सिंह को लिखकर अवगत कराया गया था कि काशीपुर शहर में एमपी चौक से बाजपुर की तरफ जा रहे मोटर मार्ग में टूलेन आरओबी का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके अंतर्गत वर्तमान में रेलवे लाइन के ऊपर बो स्ट्रिंग गर्डर ब्रिज की लॉन्चिग की जानी है। निर्माण के दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों का आवागमन सुचारू रखना संभव नहीं हो पा रहा है जिसके कारण एमपी चौक से बाजपुर की तरफ जाने वाले वाहनों एवं बाजपुर की तरफ से काशीपुर को आने वाले वाहनों को रेलवे फाटक से पूर्व दूसरे मार्ग पर डाइवर्ट करना आवश्यक है। साथ ही रेलवे फाटक को कार्य पूर्ण होने की अनुमति तिथि 31 मार्च 2023 तक पूर्ण रूप से बंद करने की तिथि नियत करने की अपेक्षा की गई है।
जिसके बाद एसडीएम अभय प्रताप सिह नें जिलाधिकारी उधम सिह नगर को अवगत कराया। उक्त के क्रम में यातायात निरीक्षक काशीपुर से आख्या प्राप्त की गई। यातायात निरीक्षक काशीपुर द्वारा अपने पत्र दिनांक 13 जनवरी 2023 से अवगत कराया गया कि एमपी चौक से बाजपुर को जाने वाले वाहनों को चीमा चौराहा/ टांडा चौराहा होते हुए बाजपुर रोड को डायवर्जन किया जाएगा व बाजपुर रोड की तरफ से काशीपुर शहर को आने वाले ट्रैफिक को सेठी पेट्रोल पंप/ चैती चौराहा (जसपुर खुर्द) से साहनी रिसार्ट की ओर डायवर्जन किया जाएगा। बाजपुर रोड से आने वाला ट्रैफिक जो कि अलीगंज रोड, दढ़ियाल रोड, ठाकुरद्वारा रोड व हरिद्वार व जसपुर को जाने वाला ट्रैफिक चैती चौराहा से टांडा चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। उपरोक्त के क्रम में संबंधित से उक्त कार्य का टाइम शेड्यूल उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई। जिस के क्रम में अधिशासी अभियंता द्वारा अपने कार्यालय के द्वारा उक्त कार्य का टाइम शेड्यूल उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि इस कार्य की शुरुआत अस्थाईई संरचना की फिटिंग का कार्य से होगी, जिसके चलते मार्ग पर यातायात डायवर्ट होने की तिथि 30 दिनों के अंदर है। अस्थाई संरचना की फिटिंग कार्य पूरा होने के बाद संरचना खड़ा करने का कार्य आगामी 30 दिनों के अंदर होगा। जिसके बाद वेल्डिंग का कार्य संरचना खड़ा करने के पश्चात 30 दिनों के अंदर होगा। उसके उपरांत डेक स्लैब, बियरिंग कोट तथा कैश बैरियर का कार्य वेंन्डिग के पश्चात 30 दिनों के अंदर होगा। जिसके उपरांत जिला अधिकारी, उधम सिंह नगर युगल किशोर पंत ने 1 फरवरी 2023 से 105 दिन हेतु रूट पूर्ण रूप से बंद कर ट्रैफिक का डायवर्जन करने का आदेश दिया है।