देहरादून में बवाल – युवाओं ने किया पथराव पुलिस ने भांजी लाठियां

Spread the love

9 फरवरी 2022
देहरादून में बवाल – युवाओं ने किया पथराव पुलिस ने भांजी लाठियां
देहरादून |उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली के बाद हताश और निराश बैठे बेरोजगार युवाओं पर गुरुवार को राजधानी देहरादून में लाठियां बरसाई गईं। बेरोजगार युवाओं ने भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर देहरादून में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, घटना से नाराज युवाओं ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया, जिससे हालात बिगड़ गए।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज जैसा प्रदर्शन शायद ही पहले कभी हुआ हो। राजधानी देहरादून की सड़कों पर बेरोजगार छात्रों का पुलिस की कार्रवाई को लेकर जबरदस्त आक्रोश सामने आया। घंटाघर से लेकर राजपुर रोड की तरफ जाने वाली सड़क के बीचों-बीच खड़े पुलिस के वाहनों व पुलिस जवानों पर बेरोजगार युवकों ने पथराव कर दिया। दरअसल, पुलिस ने देर रात बेरोजगार युवाओं को आंदोलनस्थल से जबरदस्ती उठा दिया था, उसी के बाद गुस्साई भीड़ ने लाठीचार्ज के बाद इतना रूद्र रूप धारण कर लिया।

उत्तराखंड बनाने के लिए इस तरह के आंदोलन और पत्थरबाजी बहुत हुई थी, लेकिन बेरोजगार युवाओं का सरकार और पुलिस प्रशासन के प्रति इतना बड़ा आक्रोश शायद ही किसी सरकार ने अब तक देखा होगा। राजधानी देहरादून की ये तस्वीरें बयां कर रही हैं कि बेरोजगार युवाओं का दर्द अब असहनीय हो गया है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा…”हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है। जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है। हमारी सरकार ने यह पहले ही तय कर लिया था कि भर्ती परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे। देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून हम लेकर आ रहे हैं। ऐसी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है कि भविष्य में होने वाली सारी परीक्षायें पारदर्शी और नक़ल विहीन हों। प्रदेश के युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। हमारी सरकार युवाओं के हित में फैसले ले रही है। प्रदेश की बहन-बेटियों के लिये हमने महिला आरक्षण भी सुनिश्चित किया है। सभी के हितों को संरक्षित किया जायेगा। युवाओं से अनुरोध है कि किसी के बहकावे में न आये।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *