उत्तराखण्ड
19 फरवरी 2023
पॉलिथीन में लिपटा मिला एक नवजात शिशु का शव
काशीपुर । नगर के कटोराताल क्षेत्र में पॉलिथीन में लिपटे एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नगर के कटोराताल क्षेत्र में आज एक शर्मनाक घटना ने मानवता को तार-तार कर दिया। कटोराताल क्षेत्र में किसी निष्ठुर मां ने नवजात शिशु के शव को पॉलिथीन में लपेट कर फेंक दिया। सुबह जब मीट बाजार के पास लोगों ने एक पॉलिथीन में नवजात शिशु का शव देखा तो सन्न रह गये। जिसकें बाद लोगों ने इसकी सूचना कटोराताल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई।