उत्तराखण्ड
21 फरवरी 2023
किन्नर समाज ने निकाली बैंडबाजों के साथ कलश यात्रा
काशीपुर। किन्नर समाज की गुरु दिलशाद बुआ की याद में किन्नर समाज द्वारा यहां जसपुर रोड स्थित पवार रिसॉर्ट में महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज किन्नरों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।
कलश यात्रा बैंडबाजों के साथ पवार रिसोर्ट से प्रारंभ होकर मिस्सरवाला मोड़ से होते हुए बैलजुड़ी व ढेला पुल होते हुए झंडू शाह बाबा की मजार पर पहुंची और यहां चादरपोशी की गई। इसके बाद गंगे बाबा मंदिर रोड से होते हुए कलश यात्रा मौहल्ला लाहोरियान स्थित मां मंसा देवी मंदिर में पहुंची। मंदिर में किन्नरों द्वारा घंटा चढ़ाया गया और देश की खुशहाली की कामना की गई। इससे पूर्व यहां मां मंसा देवी कमेटी ने कलश यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान विकास शर्मा खुट्टू, राजेन्द्र माहेश्वरी, संदीप सहगल, गगन कॉबोज, पंकज गोयल, अतुल गोयल, सर्वेश शर्मा सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे। इसके बाद कलश यात्रा पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब पहुंची और यहां मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। किन्नर समाज की प्रमुख परवीन बुआ ने बताया कि दिलशाद बुआ की याद में 14 फरवरी से आयोजित इस कार्यक्रम का समापन विधिवत रूप से 21 फरवरी मंगलवार को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन हिन्दू-मुस्लिम एकता, भाईचारा, सुख-समृ(ि व खुशहाली का प्रतीक है। यजमानों की समृ(ि एवं खुशहाली के लिए दुआएं की जा रही हैं।