उत्तर प्रदेश
13 अप्रैल 2023
गाइडलाइन जारी स्कूलों और दफ्तरों में मास्क पहनना अनिवार्य
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 संग समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में कोविड डेस्क को एक्टिव करने के साथ ही स्कूलों और दफ्तरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. ई कोविड गाइडलाइन्स के तहत अब घरों से निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना जरूरी है।
अस्पताल, सरकारी, निजी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन आदि के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस जारी की गई हैं. नई गाइडलाइंस गुरुवार से लागू हो जाएंगी. स्कूलों में बच्चों को दूर-दूर बैठाने के भी निर्देश दिए गए हैं। टीम-9 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है. खासकर, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और वाराणसी में खास तौर पर अलर्ट रहने की जरूरत है।