उत्तराखण्ड
22 अप्रैल 2023
काशीपुर में पकड़ा तीन क्विंटल मिलावटी मावा
काशीपुर। खाद्य संरक्षा विभाग के प्रदेश उपायुक्त गणेश चंद्र कंडवाल के नेतृत्व में जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे और खाद्य संरक्षा अधिकारी काशीपुर-जसपुर पवन कुमार और सतर्कता टीम ने दड़ियाल मार्ग स्थित रेलवे क्रांसिंग पर एक कार में छापा मारकर टांडा (रामपुर) से रामनगर ले जाया जा रहा साढ़े तीन क्विंटल मिलावटी मावा और पनीर जब्त किया। कार के आगे शीशे पर एडवोकेट का मोनोग्राम लगा था। तलाशी में कार के अंदर और डिग्गी में मावा और पनीर भरा था। उपायुक्त कंडवाल ने बताया रामपुर से बड़ी मात्रा में नकली मावा व पनीर आने की शिकायत मिल रही थी लेकिन छापों में कोई हाथ नहीं आ रहा था। कार में सवार दो व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया वह रामनगर के रिजॉर्ट , होटलों और डेयरी को इसकी सप्लाई करते हैं। टीम ने मावा व पनीर का नमूना लेकर बाकी माल नष्ट कर दिया। टीम में सतर्कता के संजय नेगी और एफडीए विजिलेंस देहरादून के उपनिरीक्षक जगदीश रतूड़ी भी शामिल रहे। टीम ने मावा के चार, पनीर के तीन और मसालों के तीन सैंपल लेकर जांच को भेज दिया है।